कोरबा में रजत महोत्सव पर राज्योत्सव की धूम, पारंपरिक रंगों में रंगा अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव पर कोरबा जिले का घण्टाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान आज उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति देखी और जनता को राज्योत्सव की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर और पार्षद पंकज देवांगन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को उमंग और उत्साह से भर दिया। दर्शक उनके गीतों पर झूमते नजर आए। वहीं, स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विकास कार्यों पर आधारित आकर्षक स्टॉल भी लगाए गए, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा।




