लक्ष्मी राजवाड़े की अध्यक्षता में उभयलिंगी कल्याण बोर्ड की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न
त्तीसगढ़ सरकार ने उभयलिंगी सशक्तिकरण और अधिकारों की सुरक्षा को बनाया लक्ष्य

समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अध्यक्षता में नवा रायपुर मंत्रालय में उभयलिंगी कल्याण बोर्ड की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में उभयलिंगी समुदाय के अधिकारों की रक्षा, सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार और सामाजिक समावेशन के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार उभयलिंगी समुदाय के जीवन स्तर सुधारने, आजीविका बढ़ाने तथा सामाजिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समुदाय के लिए चल रही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और योजना की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि पूरे समुदाय को उसका लाभ मिल सके।

बैठक में शिक्षा क्षेत्र में उभयलिंगी युवाओं के लिए विशेष अवसर उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने तथा रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए ठोस नीतियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही समुदाय को सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ने के लिए नई पहलें भी तय की गईं, ताकि उनका सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जा सके।
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह पहल समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो “विकसित भारत 2047” के विज़न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। सरकार द्वारा समुदाय के जीवन में सुधार और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश यादव, संचालक रोक्तिमा यादव, संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि और उभयलिंगी समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने पर सहमति जताई जिससे उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक समावेशन को और मजबूती मिलेगी।