राजभवन पहुंचे रायपुर के निजी स्कूल के छात्र, राज्यपाल से की मुलाकात

रायपुर । जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें जीवन व करियर में सफलता पाने के टिप्स दिए। बच्चों ने राज्यपाल की बातों को उत्साह और ध्यान से सुना।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से उनके सपनों और रुचियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुशासन और धैर्य सफलता की कुंजी हैं। किसी परीक्षा में सफलता न मिले तो निराश न हों, बल्कि वैकल्पिक रास्तों पर भी सोचें। उन्होंने विशेष रूप से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को मेहनत और फोकस बनाए रखने की सलाह दी।
राज्यपाल ने कहा कि हर छात्र को अपनी हॉबी जरूर विकसित करनी चाहिए, क्योंकि यह व्यक्तित्व निर्माण में मदद करती हैं। जब एक छात्रा ने अपनी संगीत की रुचि का ज़िक्र किया, तो उन्होंने कहा कि संगीत जीवन का अहम हिस्सा है और इसमें विज्ञान भी छिपा होता है।
राजनीति से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि अच्छे और ईमानदार लोगों को राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय ही किसी भी चुनौती का समाधान होता है, और गुस्से में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। अनुभव, तर्कशक्ति और निर्णय क्षमता को उन्होंने सफलता की अहम कुंजी बताया।
राज्यपाल ने सतत् विकास को आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। छत्तीसगढ़ का 45 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से ढका है, यह बात उन्हें खास तौर पर प्रेरित करती है।
उन्होंने छात्रों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने को कहा और टॉपर बनने का लक्ष्य रखने की प्रेरणा दी। राज्यपाल ने यह भी बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
इस अवसर पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य धनेश्वरी शर्मा, स्कूल मैनेजर, शिक्षक और विद्यार्थी राजभवन परिसर का भ्रमण भी कर सके।