कोरोनावायरस: चीन से लौटे छात्रों ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) चीन कोरोना वायरस का आतंक है, वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल रहा है। चीन में फैली इस बीमारी को देखते हुए, भारत अपने नागरिकों को वहां से बाहर निकाल रही है, और यात्रियों का दूसरा जत्था लेकर एयर इंडिया की विशेष उड़ान रविवार सुबह दिल्ली पहुंची।
इस फ्लाइट से 330 लोगों को दिल्ली लाया गया। इसमें 323 भारतीयों के अलावा मालदीव के सात नागरिक भी शामिल हैं, विमान से उतरने के बाद इन सभी की स्क्रिनिंग की गई। इसके बाद इन्हें भारतीय सेना के मानेसर और आईटीबीपी के छाबला स्थित कैंप ले जाया गया।
भारत वापस लौटने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है। छात्रों द्वारा जश्न मनाते हुए एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में भारतीय सेना के मानेसर और आईटीबीपी के छाबला स्थित कैंप में मौजूद छात्र जमकर डांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र में खुशी में किस तरह डांस कर रहे हैं। भारतीय सेना की तरफ से यह वीडियो जारी किया गया है।