छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : सिटी बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत

रायपुर : चंदनडीह मोड़ के पास सिटी बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक को हिरासत में लिया है।आमानाका थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हृदयलाल भारती पिता हरीहर भारती 41 वर्ष दिनदयाल उपाध्याय नगर जामुल का रहने वाला था।
बताया जाता है कि कल शाम वह अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 07 के 7805 से जामुल जा रहा था तभी चंदनडीह मोड़ के पास सिटी बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0186 के चालक ने सडक़ पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में हृदयलाल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया है।