छत्तीसगढ़सुकमा

सुकमा : नक्सलियों ने व्यापारियों को धमकाया, रूपये दो तब धंधा करो

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकता जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे व्यापारियों की एक दर्जन वाहनों को नक्सलियों ने सोमवार को जगरगुंडा व नरसापुरम के बीच रोक लिया। वाहनों को रोक मौके पर मौजूद सशस्त्र नक्सलियों ने व्यापारियों की सडक़ से उतारकर जंगल ले गए। यहां पर उन्होंने उनकी एक बैठक ली।

जिसमें उनसे साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने के बदले 500-500 और वाहन मालिकों से 5-5 हजार रुपए मांगे।डरे सहमे व्यापारियों में कुछ व्यापारियों ने नक्सलियों के मांगी गई रकम मौके पर ही दे दी। कुछ दिनों पहले जहां नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार लगाने का विरोध किया था

तो वहीं रविवार को पैसे लेने के बाद उन्होंने व्यापारियों को साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने की अनुमति दे दी। इधर नक्सलियों से छूटकर वापस लौटे किसी भी व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले की खबर अनधिकृत तौर पर पुलिस के पास पहुंच गई है। लेकिन पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है।

 ये भी खबरें पढें – रायपुर : 2 से 6 जुलाई तक विधानसभा सत्र आहूत-गौरीशंकर अग्रवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button