छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सुकमा : नक्सली विस्फोट में दो जवान घायल, एक गंभीर

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम विस्फोट में डीआरजी के दो जवान कोहराम तारा एवं आसवीरा घायल हो गए, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाड़मडग़ू गांव में अभी हाल ही में सीआरपीएफ का नया कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
लौटते वक्त जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम में पैर पडऩे से जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें डीआरजी के दो जवान कोहराम तारा एवं आसवीरा जख्मी हो गए। दोनों ही जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है।