छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेने वाली सुनैना पटेल बनी मां
रायपुर, सुनैना पटेल अब छत्तीसगढ़ का वो नाम बन गई हैं, जिसपर पूरी देश की महिलाएं गर्व कर सकती हैं. सुनैना ने गर्भवती होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा का मोर्चा संभाला था । पेट में पल रहे बच्चे को सुरक्षा के आगे सुनैना ने देश की सुरक्षा को रखा था । सुनैना पटेल ने देश की रक्षा करते हुए बेटी को जन्म दिया है.
आपको बता दें कि सुनैना ने आठ महीने की गर्भ के साथ देश की सुरक्षा की थी। सुनैना की बहादुरी की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती। आपको बता दें कि सुनैना जिला रिजर्व गार्ड में दंतेश्वरी फाइटर की टीम लीडर के रुप में तैनात है। वो 30 लोगों की टीम को लीड करती है।
गर्भवती हालत में दंतेवाड़ा में नक्सिलयों के खिलाफ सुनैना हर मोर्चे पर खड़ी रही। वो घने जंगलों में पट्रोलिंग करती है। पट्रोलिंग के दौरान उनकी पीठ पर भारी भरकम बैग और हाथ में वजनदार राइफल भी होती है। बताया जा रहा है कि इससे पहले एक बार सुनैना का पट्रोलिंग करते वक्त गर्भ गिर गिया था। बावजूद इसके उसने छुट्टी नहीं ली। सुनैना आज लाखों-करोड़ों महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी है।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।