क्रिकेटर राहुल संग बेटी अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने किया खुलासा, कहा-‘जल्द होगी’
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में भी बने रहते हैं। दोंनों अक्सर एक साथ स्पॉट भी किये जाते हैं, इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर अपनी साथ वाली फोटोस भी शेयर करते हैं। दोनों को लेकर अक्सर यह सवाल भी उठता हैं कि आखिर वे शादी कब करेंगे। ऐसे में पिता सुनील शेट्टी ने खुलासा किया हैं कि अथिया और राहुल जल्द ही ब्याह रचाने वाले हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ को लेकर चर्चा में हैं। सुनील सीरीज के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान सुनील शेट्टी से बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल के शादी को लेकर सवाल पूछे गये, जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘जल्दी होगी।’ ऐसे में सुनील शेट्टी ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों जल्द ही सात फेरे लेंगे। यह पहली बार नहीं है जब सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया की शादी को लेकर सवाल पूछे गये, इससे पहले भी एक्टर से यह सवाल पूछा जा चुका हैं, जिस पर उन्होंने कहा था कि, मुझे लगता है जैसे ही बच्चे तय करेंगे, शादी होगी। एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर, राहुल का शेड्यूल है। जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी। एक दिन में शादी नहीं हो सकती ना? खैर अब दोनों के शादी को लेकर खुलासा हो ही गया हैं, तो अब सवाल यह उठ रहा हैं कि शादी कब और कहां होगी। तो अपको बता दे, दोनों के परिवार वालों ने मिलकर यह डिसाइड किया है कि अथिया और राहुल दोनों शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लेंगे। शादी की डेट राहुल फिक्स करेंगे, जो कि उनके वर्क शेड़्यूल पर डिपेंड करेगा। खबर यह भी हैं कि वेडिंग वेन्यू भी फाइनल हो चुका हैं। अब देखना यह हैं कि दोनों कब तक सात फेरे लेते हैं।