सूरज की रोशनी से रोशन हुआ घर-आंगन: अशोक साहू ने अपनाई ‘पीएम सूर्यघर योजना’, अब बिजली बिल शून्य!

बिलासपुर । जिले के चांटीडीह में रहने वाले अशोक साहू ने अपने घर की छत पर सूरज की रोशनी को बिजली में बदलकर न सिर्फ महंगे बिजली बिल से मुक्ति पाई, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत साहू ने अपने दो घरों की छतों पर कुल 7 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगवाए हैं। चार किलोवाट का एक पैनल उनके नाम पर, जबकि तीन किलोवाट का दूसरा पैनल उनकी पत्नी प्रीति साहू के नाम पर स्थापित किया गया है।
कैसे मिली राहत?
योजना के तहत केन्द्र सरकार से ₹78,000 और राज्य सरकार से ₹30,000 तक की सब्सिडी मिली।
तीन किलोवाट की लागत ₹1.90 लाख थी, जिसमें से 90% राशि वित्तीय संस्थान से फाइनेंस हो गई।
चार किलोवाट की लागत ₹2.40 लाख थी, जिसमें भारी सब्सिडी सीधे खाते में आई।
अब उनके दोनों घरों का बिजली बिल शून्य है।
क्या कहा साहू ने?
“हमारा घर संयुक्त परिवार है, बिजली की खपत पहले बहुत ज्यादा होती थी। सोलर पैनल लगवाने के बाद अब हर महीने बिजली बिल की चिंता खत्म हो गई है। अब हम खुद बिजली बना रहे हैं और जरूरत से ज़्यादा उत्पादन ग्रिड को भी दे रहे हैं। यह आत्मनिर्भरता और गर्व की बात है।”
सिर्फ एक बार निवेश, 25 साल तक फायदा
साहू ने बताया कि इस योजना में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है, जिसके बाद 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति संभव है। साथ ही,
5 साल तक फ्री सर्विसिंग
मेंटेनेंस खर्च न के बराबर
कम ब्याज पर बैंक लोन की सुविधा
पर्यावरण की सुरक्षा और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना को अपनाएं और पर्यावरण के साथ-साथ अपने बिजली खर्च को भी नियंत्रित करें।
योजना के प्रमुख लाभ – एक नजर में:
✔️ हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली
✔️ बिजली बिल में भारी कटौती या पूरी तरह मुक्ति
✔️ सरकारी सब्सिडी – ₹30,000 से ₹78,000 तक
✔️ अतिरिक्त बिजली उत्पादन पर आमदनी का अवसर
✔️ 25 वर्षों तक बिजली की आपूर्ति
✔️ नेट मीटरिंग से ग्रिड से जुड़ाव और अतिरिक्त फायदा
कैसे करें आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in
पोर्टल या ‘पीएम सूर्यघर’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
अशोक साहू जैसे हजारों परिवार अब सूर्य की रोशनी से खुद को कर रहे हैं रोशन और आत्मनिर्भर — आप भी बनिए ऊर्जा क्रांति का हिस्सा!