बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का तूफान! ‘बॉर्डर 2’ ने तोड़े ‘धुरंधर’ के 5 बड़े रिकॉर्ड, कमाई में मचाया तहलका

बॉलीवुड में एक बार फिर सनी देओल का जलवा देखने को मिल रहा है। साल 2023 में ‘गदर’ से बॉक्स ऑफिस हिला देने वाले सनी पाजी ने अब 2026 में ‘बॉर्डर 2’ के जरिए इतिहास रच दिया है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिलीज के महज एक हफ्ते में इसने रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के कई बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं।
जहां कभी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस की बादशाह मानी जा रही थी, वहीं अब ‘बॉर्डर 2’ ने उसकी चमक फीकी कर दी है। एडवांस बुकिंग से लेकर ओपनिंग डे, वीकेंड कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कमाई तक—हर मोर्चे पर सनी देओल भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।
रिकॉर्ड्स पर एक नजर—
एडवांस बुकिंग में धमाका:
‘धुरंधर’ ने जहां 9.23 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 12.50 करोड़ का आंकड़ा छूकर बाजी मार ली।
ओपनिंग डे कलेक्शन:
रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ कमाए थे, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ की तगड़ी ओपनिंग की।
वर्ल्डवाइड ओपनिंग:
‘धुरंधर’ का पहले दिन का कलेक्शन 40 करोड़ था, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 41 करोड़ का आंकड़ा पार कर बढ़त बना ली।
सोमवार का चमत्कार:
जहां आमतौर पर फिल्मों की कमाई गिरती है, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने सोमवार को ही करीब 60 करोड़ कमा लिए, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
वीकेंड कलेक्शन:
तीन दिन में ‘धुरंधर’ ने 103 करोड़ कमाए थे, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने 121 करोड़ की शानदार कमाई कर ली।
धुरंधर का लाइफटाइम रिकॉर्ड:
रणवीर सिंह की फिल्म ने कुल मिलाकर 1300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिसमें भारत से 1002 करोड़ और ओवरसीज से करीब 300 करोड़ की कमाई शामिल रही।
‘बॉर्डर 2’ की मौजूदा कमाई:
सनी देओल की इस देशभक्ति फिल्म ने पहले हफ्ते में ही भारत में 224 करोड़ और विदेशों में 40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 305 करोड़ पार कर चुका है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तगड़ा मुनाफा कमा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही।




