सूरजपुर जिले को मिलेगा बुनियादी ढांचे के विकास का नया तोहफा, 26 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री और भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 26 करोड़ 3 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से जिले में प्रमुख सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
प्रमुख परियोजनाओं में सिलफिली एनएच-43 से महेशपुर-लटोरी रोड तक 5.80 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण शामिल है, जिसकी लागत लगभग 12.69 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भवरखोह से गंगापुर-कुम्पी तक 5.10 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए 7.29 करोड़ रुपये तथा विकासखंड ओडगी में चोंगा से भोडवानीपारा-मौहारीपारा तक 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल निर्माण के लिए 6.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
परियोजनाओं की स्वीकृति पर लक्ष्मी राजवाड़े ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण अंचलों में आवागमन सरल होगा और लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इससे कृषि और व्यापार संबंधी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास के हर वादे को जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है। इन परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलेगी।