सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर अपने रिस्तेदार की शादी मे पुरे परिवार खुशीयाँ मनाई शुक्रवार सुबह परिवार के लोग एक साथ कार से वापस आ रहे थे की अचानक अंबिकापुर दतिमा मार्ग पर राई जंगल के समिप कार पेड से जा टक्कराईं जिससे रात पर की खुशी पल भर मे मातम मे छा गया जहा एक परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई घटना शुक्रवार की सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।बताया जा रहा है की गाडी चालक की निंद की झपकी आ गई और सडक से करीब 15फिट दुर पेड मे जा टक्कराई दो बच्चों की मौत के साथ घर के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल है।
जंगल के समिप कार पेड से जा टक्कराईं
जानकारी के अनुसार अघिना सलका के बस स्टैंड स्थित विजय स्वीट्स के संचालक विजय गुप्ता अपने परिवार के ही अमित गुप्ता के कार क्रमाक सीजी 15 बी 6725 से अपने परिवार के साथ ग्राम बात बतौली अपने रिस्तेदार के यहा शादी समारोह से वापस आ रहे थे जिसमे विजय गुप्ता की धर्मपत्नी शर्मिला गुप्ता व उनके दो बच्चे नमन गुप्ता 8 वर्ष व सोनू गुप्ता 6 वर्ष एवं वाहन मालिक अमित गुप्ता की माता पार्वती गुप्ता भी साथ में थे, शादी समारोह निपटाकर वापस लौटते वक्त तडक़े चार बजे अंबिकापुर दतिमा मार्ग में राई जंगल में अचानक कार चालक अमित गुप्ता को झपकी आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया व कार हवा में लहराते हुए रोड से 15 फिट दूर जंगल के बड़े पेड़ से जा टकराई,
शादी समारोह से वापस आ रहे थे
टक्कर इतनी भयावह थी की सामने के पूरे परखच्चे उड़ गए साथ ही ड्राइवर के बगल शीट में बैठे विजय गुप्ता के दोनों पुत्र नमन गुप्ता 8 वर्ष व सोनू गुप्ता 5 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व वाहन में सवार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए चुकी रात के अँधरे में घटना होने के कारण रोड में चलने वाले लोगो को कार दिखाई नही पड़ी और अचेत पड़े विजय गुप्ता द्वारा अपने घर में जानकारी दी तब जाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया व घायलों को ले जाते वक्त ही 2 बच्चो की मौत हो गई।
वाहन में सवार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए
साथ ही बांकि घायलों की स्थिती गम्भीर होने के कारण उन्हें अम्बिकापुर जिला जिला अस्पताल से जीवन ज्योति में रेफर कर दिया गया है , इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गुप्ता परिवार के साथ साथ पूरे सलका में शोक व्याप्त है बरहाल घटना की सुचना मिलते ही करंजी पुलिस ने मौके पर पहुच कर मार्ग कायम कर लिया है व आगे की विवेचना कर रही है।