सुप्रीम राहत के बाद ऑफिस पहुंचे 2 महीने से फरार निलंबित ADG, जिस डिपार्टमेंट के प्रमुख रहे, वहीं उनसे हो रही है पूछताछ

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद गंभीर मामलों में आरोपी निलंबित ADG जीपी सिंह अपने ऑफिस पहुंचे, उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक है। भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह जैसे संगीन मामलों में फरार समझे जा रहे निलंबित ADG जीपी सिंह अचानक रायपुर में प्रकट हो गए। वे अपने वकील के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो के तेलीबांधा ऑफिस पहुंचे हैं। वहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। उनसे आरोपों के बारे में पूछताछ भी हो रही है।
जीपी सिंह पर आरोप है कि ACB के चीफ रहने के दौरान उन्होंने बहुत से कारोबारियों, नेताओं और अफसरों को कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाया था और उनसे अवैध वसूली की थी। कभी राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख रहे जीपी सिंह आज उसी दफ्तर में आरोपी के तौर पर पहुंचे हैं। 1 जुलाई को उनके सरकारी आवास समेत 15 ठिकानों पर पड़े ACB के छापे के बाद जांच टीम ने खुद इन तथ्यों को उजागर किया था। उसके बाद से ही जीपी सिंह फरार चल रहे थे।