छत्तीसगढ़

नवोदय विद्यालय स्कूल सलोरा में प्रेसवार्ता आयोजित, परीक्षा के संबंध में 1 अप्रैल को पीएम मोदी की भाषण सुनने की पालकों से अपील

कोरबा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि 1 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम(नई दिल्ली) में सुबह 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत दुनिया भर के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों से चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकारें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। पीपीसी को ना केवल भारत अपितु विश्व के अन्य देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों तक निर्बाध रूप से पहुँचाया जायेगा । यह कार्यक्रम 5वें संस्करण के अंतर्गत आयोजित किया जायेगा । इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्त एवं सहज करना है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक औपचारिक संस्था बन रही है, जिसके माध्यम से  नरेन्द्र मोदी जी सभी छात्रों से सीधे बात करते हैं, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी परीक्षा के तनाव और छात्रों द्वारा पूछे गए परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के समुचित उत्तर प्रदान करते हैं। देश के कोविड-19 महामारी से बाहर आने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्त्व को रेखांकित किया, 21वीं सदी की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहल के महत्त्व को रेखांकित किया। पीपीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से वार्तालाप करते हैं। जिसमें देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों के उपस्थित में कार्यक्रम देखने के लिए राज्यभवन का भी दौरा करेंगे।  वर्ष 2020 में जवाहर नवोदय विद्यालय, कोरबा, छत्तीसगढ़ के छात्र कुबेर धुर्वे ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था ।
जवाहर नवोदय विद्यालय, कोरबा, छत्तीसगढ़ के प्राचार्य श्री देवेन्द्र जैन जी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
• परीक्षा भवन में दवाब मुक्त रहकर कैसे बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके ?
• परीक्षा से पूर्व कैसे तैयारी की जाये ?
• परीक्षा भवन में सभी प्रश्नों का निर्धारित समय में सुनिश्चित ढंग से उत्तर कैसे लिखा जाये?
• अच्छे परिणाम लाने के लिए बच्चों को स्वयं परीक्षा के लिए क्या और कैसी रणनीति तैयार की जाय, इस बात पर गहन चर्चा की गयी ।
प्राचार्य महोदय के साथ-साथ उपप्राचार्य और समस्त शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button