देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
सऊदी में ‘तबलीगी’ प्रतिबंधित

रियाद। सऊदी अरब ने सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े समूह तबलीगी जमात को ‘आतंकवाद का एंट्री गेट’ बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी ने मस्जिदों से जुमे की नमाज के बाद लोगों को जमात से न जुड़ने और जमात से पैदा खतरों को भी बताने का ऐलान किया है। विश्व में जमात में 35 करोड़ लोग हैं।