नगर में रैली निकाल कर किया ऐलान, अप-डाउनर्स यूनियन ने कहा- एमएसटी नहीं तो वोट नहीं

गंजबासोदा // आज नगर के अपडाउनर्स यूनियन के द्वारा लंबित मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया। जिसमे बड़ी संख्या में अप डाउनर्स, व्यापारी एवं सामान्य नागरिकों ने अपनी सामान्य ट्रेनों को चलाने, सामान्य टिकट एवं मासिक टिकट को आरंभ करने की मांग की।
अप डाउनर्स यूनियन के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा सामान्य रेल सेवा , सामान्य टिकट एवं मासिक टिकट को बंद कर दिया था, जो अभी तक चालू नही किया गया है। जिसके कारण हज़ारों युवाओ का रोजगार छीन गया है। जिससे उनके परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। ट्रेनों द्वारा अपडाउन न होने से कई छोटे-छोटे व्यबसाइयों के व्यापार बंद हो गए हैं। वही अपनी पढ़ाई के लिए भोपाल-विदिशा जाने वाले हजारों छात्र/छात्राये भी रेल सेवा का उपयोग करते है। रेलवे की एमएसटी सेवा बन्द होने से उनके परिवार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

इन सभी समस्याओं को संघ द्वारा स्थानीय सांसद, विधायक, रेलमंत्री, डीआरएम भोपाल के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से कई बार मांग रखी लेकिन जब कही से भी कोई समाधान मिलता नज़र नही आया तो अब सभी अपडाउनर्स ने बैठक कर निर्णय लिया कि एमएसटी नही तो वोट नही, सामान्य लोगो को ट्रैन नहीं तो वोट नही,सामान्य टिकट नही तो वोट नही ओर उन्होंने इन्ही नारो को बुलंद कर सरकार ओर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते कहा कि अगर हमारी मांगों को सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान में लाकर उनका निराकरण नही किया तो आने वाले चुनावों में उसको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
रिपोर्टर सुरेंद्र पस्तोर