ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

राशिफल 28 दिसंबर: मिथुन राशि के जातकों का खराब हो सकता है , सिंह राशि वालों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल स्‍वग्रही होकर मेष राशि में हैं। शुक्र के घर में यानी वृषभ राशि में चंद्रमा और राहु एक साथ ग्रहण योग बनाकर बैठे हैं। चंद्रमा यहां उच्‍च का होता है लेकिन राहु के वहां पर होने के नाते उसकी उच्‍चता भंग होती है और एक खराब परिवर्तन, खराब योग में वो परिवर्तित हो जाता है यानी यहां पर ग्रहण योग बनाता है। जनमानस के लिए यह अच्‍छा नहीं है। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में है। धनु राशि में सूर्य, बुध और मकर राशि में गुरु और शनि एक साथ हैं। फिर से आज ग्रहों की स्थिति थोड़ी खराब है। चूंकि चंद्रमा संक्रमित हुआ है इसलिए बहुत अच्‍छा नहीं माना जाएगा। हालांकि यह अस्‍थाई और सवा दो दिन के लिए ही है।

राशिफल-

मेष-पराक्रमी बने रहेंगे लेकिन किसी का साथ लें तो सोच-समझकर साथ लें। कोई गलत व्‍यक्ति ऐसा साथ न दे कि आगे चलकर खामियाजा भुगतना पड़े। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

वृषभ-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। घर में थोड़ी नकारात्‍मक उर्जा अभी रहेगी। शांत होकर चीजों को निपटाएं। विवेक से काम लें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। सफेद वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को अभी टाल कर रखें। विद्यार्थी अभी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, मन थोड़ा खराब रहेगा। प्रेम अच्‍छा नहीं दिख रहा है। व्‍यापार भी थोड़ा जोखिम भरा होगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-मूत्र सम्‍बन्‍धी कोई परेशानी न हो। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। कोई बड़ी खराबी नहीं होगी। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे। बजरंग बली की शरण में बने रहें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। बचकर पार करें। शनिदेव की अराधना करें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा।

कन्‍या-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए रोजगार की शुरुआत नहीं करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

तुला-व्‍यवसायिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी समस्‍या झेलनी पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-सम्‍मान को कोई ठेस न पहुंचे इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब सही चल रहा है। जोखिम से आप उबर चुके हैं। मान-सम्‍मान पर जरूर ध्‍यान रखें। काली वस्‍तु कोई पास रखें। मां काली की शरण में बने रहें।


धनु-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। लाभ होता रहेगा लेकिन इसका ध्‍यान रखें कि गलत ढंग से कोई लाभ न हो जिसका खामियाजा भुगतना पड़े। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-साझेदारी में थोड़ी समस्‍या हो सकती है। आंखों में चोट लग सकती है। सिरदर्द, स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम नहीं ठीक चल रहा है। व्‍यापारिक रूप से आप सही चल रहे हैं। राहु मंत्र का जाप करें।

कुंभ-नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-वैसे तो बहुत बढि़या उर्जा आ गई है लेकिन नेत्र या मुख विकार से परेशान होंगे। कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी नकारात्‍मकता का सामना करना पड़ सकता है। खराब भाषा के प्रयोग से आपको बचना चाहिए। बाकी प्रेम वगैरह सब अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button