क्या देवेंद्र यादव बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष? दीपक बैज की एक पोस्ट से मचा सियासी तूफान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” कहकर संबोधित कर दिया। यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बीजेपी ने इस पर सवालों की बौछार कर दी।
क्या है मामला?
14 जुलाई को दीपक बैज का जन्मदिन था। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। जवाब में दीपक बैज ने लिखा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव, आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार।”
यही वाक्य राजनीति का मुद्दा बन गया। पोस्ट कुछ घंटों में ही हटा दी गई, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।
बीजेपी का हमला: क्या यह गांधी परिवार का आदेश है?
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा:क्या यह नियुक्ति सिर्फ दीपक बैज की जानकारी में है?
क्या इसे कांग्रेस आलाकमान या गांधी परिवार की मंजूरी मिली है?
क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत को इसकी जानकारी है?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के बीच इस तरह की पोस्ट प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है।
बैज का जन्मदिन, दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात
गौरतलब है कि दीपक बैज ने 13 जुलाई को राजीव भवन में अपना जन्मदिन मनाया था, जिसमें भूपेश बघेल, चरणदास महंत और देवेंद्र यादव जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे। इसके अगले ही दिन वे राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली गए थे।
क्या है कांग्रेस का रुख?
अब तक कांग्रेस आलाकमान या राज्य स्तर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। पोस्ट हटाए जाने से यह भी संकेत मिल रहा है कि बात अनजाने में सामने आ गई थी, या फिर पार्टी के भीतर इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।