छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सूरजपुर ब्रेकिंग्: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध धान के सात हजार पांच सौ बोरी जप्त, जप्त धान की कीमत 57 लाख रु

सूरजपुर ब्रेकिंग्: खाद्य विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई अलग-अलग जगह से अवैध धान के सात हजार पांच सौ बोरी जप्त। जप्त धान की कीमत 57 लाख रु तक बताई जा रही है। सूरजपुर के खाद विभाग की कार्रवाई के बाद अवैध धान खरीद बिक्री करने वाले कोचियो और बिचौलियों के बीच हड़कंप मच गया है।