मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सरताज बोले- भाजपा कांग्रेस के विचारों में बड़ा अंतर

इटारसी: भाजपा में सांसद, मंत्री और विधायक रहे सरताज सिंह ने कहा कि – धारा 370, राम मंदिर,नागरिकता कानून व किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस की सोच अलग है, मैं इन मुद्दों पर भाजपा से सहमत हूं। इस दलबदल से आपकी लोकप्रियता कितनी प्रभावित होगी, इस सवाल के जवाब में सरताज सिंह ने कहा कि इसका फैसला जनता करेगी।
रविवार कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद इटारसी आए थे । उन्होंने कहा- मैं जनसंघ व भाजपा से जुड़ा नेता रहा हूं । कांग्रेसी और भाजपा के विचारों में बड़ा अंतर है। ऐसा मनमुटाव हुआ कि मैं कांग्रेस में चला गया। लेकिन वहां जाकर मेरे ऐसे वक्तव्य सामने आए, जिन पर लोगों ने कमेंट किए। पार्टी में भी शिकायत हुई कि ये तो भाजपा की बात करते हैं। कांग्रेस से मुझे कोई नाराजगी नहीं है। बस विचार नहीं मिले।




