देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
मलयाली निर्देशक ने छोड़ा इस्लाम

दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हादसे में मौत के बाद देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन कुछ लोगों ने बेहद घटिया और बेतुकी बातें कहीं। इससे नाराज होकर मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर ने पत्नी लुसीम्मा के साथ इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कई मुसलमानों ने मौत पर खुशी जताई, जिससे वह दुखी है।