1) रायपुर ; बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
रायपुर ; ग्राम खिलौरा स्थित पुराना धमतरी रोड में यात्री बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष धीवर पिता चैतराम धीवर 22 वर्ष बोििरया कला मुजगहन का रहने वाला था। बताया जाता है कि कल सुबह करीब सवा 7 बजे संतोष अपने दोस्त के साथ मोटरसायकल से कहीं जा रहा था तभी ग्राम खिलौरा पुराना धमतरी रोड में यात्री बस क्रमांक सीजी 04 ई 2986 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसायकल को टक्कर मार दिया। जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त को मामूली चोट आया है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को जप्त कर लिया है। वहीं बस चालक की पतासाजी कर रही है।
2) रायपुर ; बाईक की टक्कर से सायकल सवार युवक घायल
रायपुर ; ग्राम रवेली स्थित हाईस्कूल के पास बाईक की टक्कर से सायकल सवार युवक घायल हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हेमंत कुमार सोनवानी पिता रूपसिंह 29 वर्ष ग्राम डोमा मुजगहन का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी अपनी सायकल से कहीं जा रहा था तभी ग्राम रवेली हाईस्कूल के पास बाईक क्रमांक सीजी 04 एचजे 5640 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
3) जांजगीर चांपा ; बाईक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने लिया चपेट में, पिता की मौत..
जाँजगीर चाम्पा : बाईक सवारों पिता पुत्र को ट्रक ने लिया चपेट में , पिता की मौत, पुत्र घायल, अक़लतराथाना क्षेत्र के केएसके वर्धा प्लांट के मेन गेट केसामने की घटना , आरोपी ट्रक ड्राइवर घटना स्थलसे कुछ दूरी पर ट्रक छोडक़र फऱार, पुलिस जुटी जाँचमें, मृतक प्यारे लाल निर्मलकर और उसका पुत्र जीतराम नरियरा गाँव के रहने वाले बताए जाते है।