छत्तीसगढ़

इस वर्ष बाजारों में अधिक भीड़,एसपी ने किया सदर बाजार और मालवीय रोड का औचक निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर। धनतेरस के अवसर पर सदर बाजार मार्ग में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। सदर बाजार रोड, मालवीय रोड में सुगम सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में यातायात पुलिस को निर्देश दिए।

IMG 20211102 WA0197


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
बता दें कि इस वर्ष त्यौहारी सीजन के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने स्वयं आज सुबह सदर बाजार मार्केट एवं मालवीय रोड में घूम-घूम कर यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने अधिक से अधिक कर्मचारी लगाकर पेट्रोलिंग करने, जाम की स्थिति निर्मित न हो, व्यवस्था बनाने निर्देश दिए।

IMG 20211102 WA0181


उन्होंने यातायात थाना शारदा चौक पहुंचकर यातायात जवानों से चर्चा की। सदर बाजार रोड, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड तेलगानी नाका, आमापारा बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर अनुपम नगर चौक आदि प्रमुख प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस की ओर से पूर्व से ही बीट अधिकारी एवं पेट्रोलिंग तैनात किया गया है। इनके ओर से लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है।

IMG 20211102 WA0180

नियमों का उल्लंघन कर रोड में नो पार्किंग पर वाहन खड़े करने वाले और दुकान का सामान रोड पर निकालकर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस व नगर निगम उड़नदस्ता टीम की ओर से लगातार अतिक्रमण कार्रवाई की जा रही हैम इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित हो रही है। किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने की जानकारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button