कोरबा : रामपुर बस्ती में बलवा के बाद युवक की मौत के मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा विशेष न्यायाधीश एससी.एसटी योगेश पारीक के न्यायालय ने सुनाया है। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है।
घटना 11 अगस्त 2013 की है। रामपुर बस्ती में श्रीमती भारती का परिवार निवास करता है। शाम के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर पर मौजूद थे। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला देवकुमार शाह अपने भाई गुरुदेव उर्फ नान्हू शाह के अलावा अजयए मोनूए गुड्डू व अंजोरमती के साथ उनके घर घुस गए और गाली.गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में भारती के अलावा रविशंकरए राजूए फूलमती व पिंटू को गंभीर चोटें आई।
घटना में गंभीर रूप से घायल रविशंकर की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 450, 294, 506, 323, 302 के तहत अपराध पंजीबद्घ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश ;एससी.एसटीद्ध योगेश पारीक के न्यायालय में चल रही थी। इस दौरान विशेष लोक अभियोजक रमेश सिंह यादव ने आरोपियों के खिलाफ तमाम साक्ष्य व सबूत पेश कर दिएए जिससे आरोपियों का अपराध सिद्ध हो गया। इसके आधार पर न्यायाधीश ने धारा 302, 149 के तहत आजीवन कारावास व पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं धारा 147 के तहत छह माह का सश्रम कारावास व 100 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
कोरबा : राजशाही तलवार बरामद
कोरबा : अजगरबहार जंगल में एक दर्जन राजशाही तलवार का जखीरा पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों ने जंगल में तलवार मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोई हथियार नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि ग्राम अजगरबहार के भदोरियाबारी जंगल में नदी के समीप कुछ ग्रामीणों ने तलवार समेत अन्य हथियार देखे। जंगल में आग लगने की वजह से तलवार काली पड़ गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि तलवार राजशाही लग रही है और लंबे समय से यहां छिपा कर रखी गई थीए इसलिए कई स्थानों पर जंग लगा हुआ है। ग्राम के उपसरपंच ने इसकी जानकारी बाल्को पुलिस को दीए तब पुलिस ने तलवार जब्त कर थाना ले आई है। ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैए ताकि जानकारी मिल सके। इस संबंध में बाल्को पुलिस से जब चर्चा की गईए तब पुलिस ने तलवार समेत अन्य हथियार बरामद होने से अनभिज्ञता जताई।
कोरबा : धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
कोरबा : रामपुर चौकी अंतर्गत कांशीनगर निवासी संतोषी राठौर 46 पति बलराम राठौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्थानीय प्रेमचंद यादव 45 के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि 1 अप्रैल को प्रेमचंद को रकम दिया गया था। जिसका हिताब.किताब रखने को कहा गया था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। रकम मिलान करने पर गड़बड़ी मिली। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।