Uncategorized

रायपुर: कैपिटल होम्स सोसाइटी में नशे में धुत युवकों की गुंडई, खुलेआम सड़क पर की शर्मनाक हरकत

रायपुर न्यूज। राजधानी रायपुर की पॉश कॉलोनी कैपिटल होम्स (Capital Homes Society) में 22 अगस्त की रात एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गुरु खुशवंत साहब का भी बंगला मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद दो नशे में धुत युवक सोसाइटी के अंदर घुसकर खुलेआम सड़क पर पेशाब करने लगे।

नशे में चूर युवक और उनकी गुंडई

रात करीब साढ़े आठ बजे ये दोनों युवक कार से सोसाइटी पहुंचे। कार का नंबर CG06GN6905 है, जो छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रजिस्टर्ड है। कार को किनारे लगाकर दोनों युवक नशे में सड़क पर ही पेशाब करने लगे।

जब सोसाइटी के रहवासियों ने इस गंदी और अशोभनीय हरकत का विरोध किया तो शराब के नशे में धुत्त ये युवक उल्टा रहवासियों से ही भिड़ गए।

वीडियो में युवक की बेशर्मी

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जब रहवासियों ने इनकी धमकियों के बाद वीडियो रिकॉर्ड किया, तो काली टी-शर्ट और जींस पहने युवक ने बेशर्मी की हद पार करते हुए कहा –
“मुझे बहुत जोर से टॉयलेट लगी थी, यहां कोई नहीं था इसलिए यहीं कर लिया।”

सोचिए! सभ्य समाज में रहने वाले लोग अगर इस तरह सार्वजनिक जगह को शौचालय बना लें, तो इसे और क्या कहा जाए? यही नहीं, विरोध करने पर इन युवकों ने भर-भरकर गालियां और धमकियां भी दीं।

नाम बताने में भी दिखाया रौब

जब उनसे नाम पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी रौबदार अंदाज में उसने अपना नाम संजय प्रकाश सिंह बताया । मानो ये कोई उपलब्धि हो और उन्होंने कोई ओलंपिक मेडल जीत लिया हो।

सोसाइटी के लोग भड़के, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना से कैपिटल होम्स सोसाइटी के लोग बेहद आक्रोशित हैं। सोसाइटी में परिवार, बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं, ऐसे में यह हरकत सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा है। फिलहाल रहवासियों की शिकायत पर विधानसभा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । लोगों की मांग है कि ऐसे बदतमीज और नशेड़ी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

सवाल उठता है…

  • क्या शहर की पॉश कॉलोनियां अब नशेड़ियों का अड्डा बन जाएंगी?
  • क्या कानून का डर खत्म हो चुका है?

इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा होनी चाहिए और प्रशासन से उम्मीद है कि कानून का डंडा जरूर चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button