बिलासपुर : विकास की नई ऊंचाईयों को छूने की योजना है

बिलासपुर : अपने 25वें स्थापना दिवस तक छत्तीसगढ़, स्मार्ट छत्तीसगढ़ होगा, खुशहाल छत्तीसगढ़ होगा, समृद्ध छत्तीसगढ़ होगा। नवा छत्तीसगढ़ योजना इन्हीं योजनाओं को पूर्ण करने का अभियान है। अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में बिलासपुर पहुंचे राज्य के मुखिया डा. रमन सिंह ने उक्त बातें आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
डा. सिंह ने बताया कि नवा छत्तीसगढ़ योजना विकास का एक नया अध्याय लिखेगा। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मुख्यमंत्री आज बिलासपुर के मोबाइल तिहार में होंगे शामिल
इसके लिए प्रदेश के सभी लोगों की सहभागिता होगी। उन्नत, स्मार्ट, खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने सभी की योगदान होगा। नवा छत्तीसगढ़ असल में एक दृष्टि पत्र है, जिसमें अपने स्थापना के 25वें वर्ष में छत्तीसगढ़ कैसा होगा? इसकी कल्पना है। इसे साकार करने के लिए शासन-प्रशासन और जनता सभी एकजुट होकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीडीपी बढ़ाना, किसानों के लिए और बेहतर योजनाएं संचालित करना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना, हम सब का सपना है, इसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास की एक नई ऊंचाई तक पहुंचाना ही नवा छत्तीसगढ़ योजना है। उन्होंने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ में सरकार की कोशिश होगी कि राज्य का जीडीपी दोगुनी हो जाए, किसानों को उनकी फसलों की भरपूर कीमत मिले, युवा वर्ग के पास रोजगार उपलब्ध हो।
2 ) रायपुर : शिक्षा विभाग में 7 अधिकारी इधर से उधर किये गये
रायपुर : शिक्षा विभाग में पदस्थ 7 अधिकारियों को तबादला आदेश जारी कर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवसर सचिव ई.आर. कपाले ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : आप कराएगी ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर
जारी आदेशानुसार सतीश पांडे उप संचालक प्राध्यापक, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर को जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, हेमंत उपाध्याय उप संचालक जिला अधिकारी बिलासपुर को जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, ए.के. भार्गव जिला शिक्षा हैं।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अमित शाह का विमानतल पर भव्य स्वागत
अधिकारी बेमेतरा को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार, आशुतोष चावरे जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, एसके भारद्वाज उप संचालक जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर रायपुर, प्रवास बघेल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव और ब्रजेश बाजपेई पंजीयक छग राज्य ओपन स्कूल रायपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी बनाया गया है। आदेश में अधिकारियों को अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर 1 सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करने को निर्देशित किया गया है ।
https://www.youtube.com/watch?v=TRlJ5fuMEDs