बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
सलमान खान, इस कंटेस्टेंट के एलीमिनेशन पर रोने लगे, जानिये कौन है?

शो ‘बिग बॉस 14’ में रविवार को एलीमिनेशन राउंड होगा। इसमें जैस्मीन भसीन एलीमिनेट होंगी। अली गोनी और जैस्मीन भसीन के रिलेशनशिप की चर्चा बिग बॉस के घर में काफी जोरों पर रही है। इस बार रुबीना दिलैक, अली गोनी, जैस्मीन भसीन और अभिनव शुक्ला नॉमिनेशन में हैं। सलमान खान इन चारों के साथ एक गेम खेलते हैं। जिसका नाम सलमान लेते रहते हैं।

सलमान खान भी इस एलीमिनेशन से काफी भावुक हो जाते हैं और वह स्टेज पर शो को होस्ट करते हुए रोने लगते हैं। एक जोड़ी के टूट जाने के बाद सलमान खान खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाते हैं। बाकी के सभी घरवाले इस टास्क के दौरान घर के अंदर बंद होते हैं।