छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के 41 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रायपुर. 

लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. जनता कांग्रेस के 41 पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जनता कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि हम अपनी व्यक्तिगत कारणों के कारण हम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी में अब काम नहीं कर सकते और जिलाध्यक्ष आशीष यादव और शुभम सिंह के इस्तीफे देने से काफी निराश है. इसी लिए आज हम भी अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते है. बता दें कि आशीष और शुभम ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी के इन पदाधिकारियों ने दिया है इस्तीफा…

1-नफीज अहमद( अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), 2-इमरान खान(महासचिव), 3-मो°शोएब (महासचिव), 4-चंदन सिंह(पप्पू) उपाध्यक्ष, 5-अज्जू मिरी(ब्लाक अध्यक्ष गोपालपुर), 6-ओमकार यादव(गोपालपुर), 7-परदेशी मिरी(गोपालपुर), 8-सरिता टंडन(गोपालपुर), 9-अमन पैकरा (उपाध्यक्ष छात्र संगठन), 10-शाहबाज खान बिट्टू(महासचिव), 11-मो°कलाम(महासचिव), 12-संदीप श्रीवास(सचिव), 13-राशिद खान, 14-अजहर सैफी, 15-सलमान सैफी, 16-अनिसुर रहमान सैफी, 17-राजेश साहू, 18-रफन खान, 19-शिव चौहान(जूटमिल), 20-कपिल सिदार (सचिव), 21-अख्तर खान, 22-संदीप यादव, 23-अंशु ठाकुर, 24-रिंकू साहू, 25-पिंकू साहू, 26-लल्ला साहू(महासचिव), 27-दिगम्बर साहू(बोईरदादर), 28-महेंद्र यादव(बोईरदादर), 29-खेमराज बरेठ, 30-सनातन प्रधान, 31-गुलशन मिरी(बोईरदादर), 32-गुरदेव मिरी(बोईरदादर), 33-सुरेश यादव(बोईरदादर), 34-अरुण तिग्गा(गोवर्धनपुर), 35-विजय सराफ(सचिव), 36-राहुल साहू(बोईरदादर)
37-सुरेश बरेठ, 38-संजय यादव, 39-कपिल सीदार,सचिव,छात्र सगंठन, 40-जितेंद्र कुजूर,महासचिव,छात्र संगठन, 41-प्रमोद टोप्पो,सहसचिव, छात्र संगठन शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button