बॉलीवुड

मौनी रॉय के एक्स गौरव चोपड़ा ने चुपचाप रचाई शादी

हाल ही में टीवी ऐक्टर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की शादी हुई है, इसके बाद ससुराल सिमर का फेम दीपिका और शोएब की शादी की खबर भी आ गई। अब ताजा खबर के मुताबिक बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट रह चुके गौरव चौपड़ा ने भी एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी कर ली है।
गौरव ने जिनसे शादी की है उनका नाम हितिषा है। बता दें कि गौरव चोपड़ा टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड हैं। दोनों रिऐलिटी शो पति, पत्नी और वो में बतौर कपल दिखाई दे चुके हैं।1519192811aagin mouni roy gold akshaकई सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे।
बता दें कि इससे पहले वह टेलिविजन ऐक्ट्रेस नारायणी शास्त्री को भी डेट कर चुके हैं। गौरव की शादी सोमवार को उनके होम टाउन दिल्ली में हुई।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button