छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर में आधी जली हुई लाशों को खा रहे कुत्ते

कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. मौत अब वास्तव में डराने लगी है. रायपुर में श्मशान से अधजली लाशों को कुत्ते खा रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आया तो नगर निगम के अफसरों को शान में ये गुस्ताखी रास नहीं आई, शिकायत कर मामला उठाने वाले दो युवकों पर ही FIR दर्ज करवा दी गई। निगम के अफसरों का दावा है कि वीडियो किसी और जगह का है, युवक गलत जानकारी फैला रहे हैं। ये पूरा मामला सड्डू इलाके का है। यहां के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के श्मशान के करीब बस्ती के लोग इन हालातों से परेशान हैं। अधजली लाशों के कुत्तों के खाने का वीडियो पिछले 3-4 दिनों से वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, पढ़िये पूरी खबर