छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
देश में सोने की चौथी सबसे बड़ी खदान, प्रदेश की बघमरा खदान में सोने की तलाश का रास्ता साफ

बलौदा बाजार, देश की चौथी बड़ी सोने की खदान बघमरा में सोना तलाशने का रास्ता साफ हो गया है। यहां के 447 वर्ग किमी क्षेत्र में सोना पाया गया है। अब तक यहां 2700 किलो सोने के भंडार का अनुमान लग चुका है। यहां सोने का उत्खनन शुरू करने के खिलाफ कुछ गंभीर आपत्तियां आई थीं, जिनका निराकरण कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक अब सोना खदान का कामर्शियल लाइसेंस हासिल करने वाली कंपनी वेदांता को पूर्वेक्षण के साथ खनन (पीएल) के लिए आवेदन लगाना होगा। वन विभाग की एनओसी के बाद राज्य शासन की ओर से खनन का लाइसेंस जारी करने की संभावना जताई गई है।
यहां खनन शुरू होने पर सोने के आयात में कमी का भी दावा किया जा रहा है। इसे देश की चौथी सबसे बड़ी खदान बताया जा रहा है। इनसे पहले कर्नाटक के रायचूर, कोलार और झारखंड के हीराबुदनी में तीन इससे बड़ी खदानों की बात सामने आई है।