छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ वर्ल्ड एक्सपो 2025 में दिखाएगा अपनी पहचान, ओसाका में पेश होगी सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक प्रगति की झलक

रायपुर। छत्तीसगढ़ अब विश्व मंच पर अपनी विशिष्ट छवि प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में राज्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा का भव्य प्रदर्शन करेगा।

इस वैश्विक आयोजन का थीम है “Designing Future Society for Our Lives” और इसके तीन उपविषय हैं — “Saving Lives”, “Empowering Lives” और “Connecting Lives”। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को विशेष आमंत्रण मिला है, जो राज्य की अंतरराष्ट्रीय भूमिका को रेखांकित करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहभागिता न केवल राज्य की सांस्कृतिक एवं तकनीकी उपलब्धियों को दुनिया के सामने लाएगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक निवेश-अनुकूल औद्योगिक गंतव्य के रूप में भी स्थापित करेगी।

ब्यूरो इंटरनेशनल दे एक्सपोज़िशन्स द्वारा आयोजित यह एक्सपो वैश्विक नवाचार और सतत विकास के लिए प्रमुख मंच माना जाता है। “People’s Living Lab” की अवधारणा पर आधारित यह आयोजन 160 से अधिक देशों और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी से समृद्ध होगा।

भारत इस एक्सपो में “भारत मंडप” के माध्यम से प्राचीन ज्ञान और आधुनिक नवाचार को प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें योग सत्र, भरतनाट्यम, बॉलीवुड फिल्में और चंद्रयान ज़ोन जैसे आकर्षण शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की विश्वविख्यात ढोकरा कला पहले ही अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान खींच चुकी है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत प्रदर्शित यह पारंपरिक धातु कला राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गई है।

अब राज्य ओसाका के युमेशिमा आइलैंड स्थित विशाल एक्सपो स्थल पर अपना स्टॉल स्थापित करेगा, जो भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के आमंत्रण पर संभव हुआ है। छत्तीसगढ़ इस आयोजन में इस्पात मंत्रालय के सहयोग से भाग ले रहा है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह उपस्थिति छत्तीसगढ़ को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी और राज्य की उपलब्धियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button