छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में हुआ 15 हजार करोड़ का निवेश – भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मासिक रेडियो वार्ता की जिसमें उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो साल में 15 हजार करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है । इस दौरान 887 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना तथा 15 हजार 400 लोगों को रोजगार मिला है।
सीएम ने इस दौरान लोगों को बाबा गुरू घासीदास जयंती, क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी । इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ को ठोस अर्थव्यवस्था का गढ़ बनाने में हर क्षेत्र की-हर संभव भागीदारी सुनिश्चित करने की नीति अपनाई है।