छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कलेक्टोरेट परिसर के मुख्य द्वार के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं नगर निगम रायपुर के कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम डी मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरे करें ताकि जल्द ही लोकार्पण भी किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया है। इससे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण भी किया जाए तथा लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।