देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
समर्थकों संग टिकैत लौटे घर, दिल्ली बॉर्डर खाली कर रहें हैं आंदोलनकारी

दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों की मांगें मान ली है जिसके बाद इन्होंने घर वापसी का फैसला किया है।
घर वापसी के इस मौके पर किसान बेहद खुश और उत्साहित दिखे। भारतीय किसान यूनियन के सदस्य और समर्थक देशभक्ति के गानों और परंपरागत धुनों पर नाचते हुए नजर आए। किसानों की खुशहाली की प्रार्थन करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित यूपी गेट पर सुबह हवन भी किया गया।