मनी

नईदिल्ली : जून तक 50 करोड़ से अधिक हो जाएगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

नई दिल्ली :  देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल जून तक 50 करोड़ से अधिक हो जाएगी। इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया और केंटार आईएमआरबी द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या सालाना आधार पर 11.34 प्रतिशत बढक़र दिसंबर 2017 में अनुमानित 48.1 करोड़ हो गई। भारत में इंटरनेट-2017 रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कुल इंटरनेट घनत्व दिसंबर 2017 के अंत में जनसंख्या का 35 प्रतिशत रहा।1519198747 1517890816आईएएमएआई के अध्यक्ष सुभो राय ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक के साल में शहरी भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 9.66 प्रतिशत बढक़र अनुमानित 29.5 करोड़ हो गई।वहीं ग्रामीण भारत में इसी दौरान यह संख्या 14.11 प्रतिशत बढक़र अनुमानित 18.6 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि 28.1 करोड़ दैनिक इंटरनेट यूजर्स में 18.29 करोड़ या 62 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से हैं जो हर दिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं। वहीं ग्रामीण भारत में केवल 53 प्रतिशत यूजर्स की ही दैनिक आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button