UPI में बड़ा बदलाव: अब पैसा मांगना बंद, ट्रांजैक्शन लिमिट 5 गुना ज्यादा!

डिजिटल इंडिया की रीढ़ बन चुका UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) अब और ज्यादा सुरक्षित होने जा रहा है, लेकिन इसके साथ कुछ कड़े नियम भी लागू हो गए हैं।
1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए नए नियम न सिर्फ आपके ट्रांजैक्शन पैटर्न को बदल देंगे, बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचाने में मदद करेंगे।
अब दोस्तों से UPI पर पैसे मांगना नहीं होगा मुमकिन
अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को “पैसे भेजो” रिक्वेस्ट भेजते थे, तो अब ये तरीका काम नहीं करेगा।
NPCI ने P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर (Payment Request) को बंद कर दिया है। धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
क्यों हुआ बंद?
नकली रिक्वेस्ट भेजकर लोग फंसाए जा रहे थे।
फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने इस विकल्प को हटा दिया है।
अब एक बार में भेजें ₹5 लाख तक!
इसमें राहत की बात ये है कि अब आप एक बार में ₹5 लाख तक का लेनदेन UPI से कर सकेंगे।
पहले ये सीमा सिर्फ ₹1 लाख थी।
किसके लिए फायदेमंद?
एजुकेशन फीस
मेडिकल खर्च
महंगी शॉपिंग
इंवेस्टमेंट ट्रांजैक्शन
UPI AutoPay: अब बिल भरना और आसान
अब UPI में AutoPay फीचर एक्टिव कर दिया गया है।
क्या कर सकते हैं?
EMI, इंश्योरेंस प्रीमियम, Netflix/OTT सब्सक्रिप्शन, बिजली-पानी के बिल
बिना OTP, बिना मैनुअल झंझट — पेमेंट होगा अपने-आप समय पर
फायदा
समय की बचत
भूलने की टेंशन खत्म
लगातार सेवाओं का लाभ
UPI का ये नया अवतार ज्यादा सुरक्षित, सक्षम और स्मार्ट है।
हालांकि कुछ पुरानी सुविधाएं चली गई हैं, लेकिन नई सुविधाएं इसे और मजबूत बना रही हैं।




