Uncategorized
पेइचिंग ; चीन में जहरीले गैस से 9 लोगों की मौत
पेइचिंग : चीन के गुइझू प्रांत के लिउपान्शुई शहर में आयरन ऐंड स्टील प्लांट में जहरीले गैस के रिसाव से 9 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना बुधवार शाम उस समय हुई, जब कर्मचारी शोउगांग शुइचेंग आयरन ऐंड स्टील कंपनी लिमिटेड में जेनरेटर बॉयलर की मरम्मत कर रहे थे। कई घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।