Crime
सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई ने दायर किया पहला आरोप पत्र

भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई ने आज अपना पहला आरोप पत्र दायर किया और दोनों आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को नामजद किया हैं। बता दे कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी के साथ गोवा पहुंची थी, वहां अंजुना में एक होटल में ठहरी थी। तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उसे सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सोनाली की मौत हो चुकी थी।