एशिया कप की तैयारी के बीच रोहित शर्मा का निधन,फैंस समेत पूरा भारतीय क्रिकेट ‘Shocked’

एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम जल्द ही दुबई के लिए रवाना होने वाली है और बीसीसीआई ने इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर टीम में नई ऊर्जा का संचार किया गया है।
लेकिन जहां एक ओर देश क्रिकेट के इस महापर्व को लेकर उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर एक खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को ग़मगीन कर दिया है।
नहीं रहे जयपुर के पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा
जी हां, यह सुनकर आप चौंक सकते हैं, लेकिन साफ कर दें कि यह “हिटमैन” रोहित शर्मा नहीं, बल्कि जयपुर, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पूर्व घरेलू क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में लीवर की गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने जयपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
घरेलू क्रिकेट का चमकता सितारा
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम जाना-पहचाना था। उन्होंने राजस्थान के लिए कुल 39 घरेलू मैच खेले।
फर्स्ट क्लास में 7 मैच, 166 रन
लिस्ट ए में 28 मैच, 850 रन (सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147*)
टी20 में 4 मुकाबले, 131 रन
उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले, साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किए।
अचानक गए साथी ने सबको झकझोरा
लेग स्पिनर और दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रोहित की असामयिक मौत ने उनके साथियों और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। क्रिकेट जगत से लेकर आम फैंस तक, हर कोई इस खबर से व्यथित है। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।
हर एक रन की कहानी अब यादों में
आज जब देश एशिया कप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे रहा है, वहीं एक ऐसा खिलाड़ी हमें अलविदा कह गया जिसने गुमनाम रहकर भी मैदान पर अपना सर्वस्व दिया। उनके बल्ले की हर पारी, हर विकेट अब सिर्फ यादों में जिंदा रहेगी।