कैपिटल होम्स आवासीय सहकारी सोसायटी के चुनाव संपन्न, 3 सदस्य निर्विरोध, 8 सदस्यों के लिए हुई वोटिंग
पत्रकार सत्येंद्र सिंह भी संचालक मंडल में चुने गए

रायपुर, कैपिटल होम्स आवासीय सहकारी सोसायटी के चुनाव 2 नवंबर 2022 को संंपन्न हुए, इसमें 11 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव होना था । जिसमें से तीन सदस्य सुरेश बंजारे (अनुसूचित जाति), श्रीमति पल्लवी वर्मा और शिवानी जैन (आरक्षित महिला) निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे ।
सोसाइटी में कुल 137 रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 93 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, इनमें : –
- पिछड़ा वर्ग से
शालिनी कश्यप – 69,
अजय पारदी – 65,
अमर भगत – 29
सामान्य वर्ग से
रवि गर्ग – 69
रमन झा – 68
राहुल गुप्ता – 68
नवल अग्रवाल – 68
सत्येंद्र सिंह – 65
गोपाल हरि – 65
रितु साहू – 31 मत प्राप्त हुए ।
आपको बता दें कि 3 निर्विरोध निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों के बाद 8 सदस्यों के चुनावों के लिये ये वोटिंग की गई थी, जिसमें कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे । जिनमें सबसे कम वोट पाने वाले अमर भगत – 29 और रितु साहू 31 को छोड़कर शेष सभी प्रत्याशी संचालक मंडल के कुल 11 सदस्यों में चुन लिये गए हैं, इसमें खास बात ये रही कि चुने गए सभी 11 सदस्य गणेश गर्डन उत्सव समिति पैनल से चुनावी मैदान में थे ।