छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में नहीं लग रही ठंड, दोपहर को धूप भी तीखी

रायपुर : जनवरी के महीने में भी ठंड अपना रंग नहीं दिखा पा रही है. जनवरी में ही मार्च की शुरुआत जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है और रात में भी पारा 20 डिग्री से अधिक है। छत्तीसगढ़ में माघ महीने तक ठंड का एहसास होता है, लेकिन इस साल दोनों तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री ज्यादा है ।
न्यूनतम तापमान गिरने के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर स्थानों से ठंड गायब है। हालांकि दिन के तापमान में डेढ़ से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग व बस्तर संभाग में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक कमी आएगी।