खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

मोनाको : 2019 के वल्र्ड कप के बाद युवराज करेंगे अपने संन्यास का ऐलान

मोनाको  :  काफी अर्से से भारतीय टीम से बाहर हरफनमौला युवराज सिंह ने कहा है कि वह 2019 तक क्रिकेट खेलते रहेंगे और उसके बाद संन्यास पर फैसला लेंगे। युवराज ने भारत के लिये आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आगामी सत्र उनके लिये काफी अहम है क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन से विश्व कप 2019 खेलने का उनका दावा पुख्ता हागा। उन्होंने यहां 18वें लारेस विश्व खेल पुरस्कारों से इतर प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे लिये यह काफी अहम टूर्नामेंट है क्योंकि इससे 2019 तक खेलने की दिशा तय होगी। मैं 2019 तक खेलना चाहता हूं और उसके बाद आगे के लिये फैसला लूंगा।’ विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे युवराज कैंसर से जंग जीतकर फिर मैदान पर लौटे। उन्होंने कहा कि उनके कैरियर में एकमात्र मलाल यह रहेगा कि वह टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर सके। 1519809421uउन्होंने कहा, ‘मेरे कैरियर के पहले छह सात साल में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थे। जब मौका मिला तो मुझे कैंसर हो गया तो यह मलाल तो हमेशा रहेगा लेकिन चीजें आपके हाथ में नहीं होती।’ युवराज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम की तारीफ की जिसने दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 श्रृंखलायें जीती है। उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन प्रदर्शन रहा । टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और कोहली ने मोर्चे से अगुवाई की।’ युवराज ने कहा, ‘स्पिनरों का प्रदर्शन शानदार रहा खासकर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का । विदेश दौरे पर तीन श्रृंखलायें खेलना और उनमें से दो जीतना बताता है कि भारतीय टीम का कितना दबदबा रहा।’ उन्होंने कहा,‘अब टीम का लक्ष्य इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में जीतना होगा । अगर लगातार यही प्रदर्शन करते रहे तो खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नई दिल्ली ; बेघर लोगों को 2019 से पहले मिल सकती है अपनी छत

 नई दिल्ली  :देश में अब तक 99 स्मार्ट सिटी की घोषणा हो चुकी है। लेकिन धरातल पर अब तक एक भी नहीं उतर पाई है। इस बजट से शहरी विकास मंत्रालय को उम्मीद है कि दस शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पूरा धन आवंटित हो जाएगा। इसमें आठ शहरों के नाम भी करीब-करीब तय हो चुके हैं। सरकार 2019 के आम चुनाव में इसे उदाहरण के तौर पर पेश करने की कोशिश में है। घर की आस में बैठे लाखों लोगों की इच्छा भी अगले साल से पहले पूरी हो सकती है। सबके सिर पर छत के लिए मंत्रलय ने 2019 में ही अस्सी फीसदी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मंत्रलय ने अभी तक दो लाख तीन हजार करोड़ रुपए की निवेश लागत से 37.5 लाख आवासों के निर्माण को मंजूरी दी है।  बीते साल (2017-18) के बजट में वित्त मंत्रलय ने आवास योजना के बजट में नौ हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 29043 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। सूत्रों के अनुसार मंत्रलय ने इस साल इस राशि में 25 फीसद की बढ़ोतरी की मांग की है, ताकि विभिन्न जारी व नई आवास परियोजना पर तेजी से काम किया जा सके। मंत्रलय ने अपनी अन्य अहम परियोजनाओं स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत व हृदय शहरों के लिए भी अधिक आवंटन की मांग की है। बीते बजट में मेट्रो परियोजनाओं के लिए 8000 करोड़ रुपए, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 4948 करोड़ रुपए, स्मार्ट सिटी व अमृत के लिए 1704 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। इस साल वह इन परियोजनाओं के लिए भी लगभग 25 फीसदी बढ़ोतरी चाहता है।2015 में शुरू हुआ था मिशन: जून 2015 में स्मार्ट सिटी मिशन शुरू हुआ था। विभिन्न शहरों में प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन इनमें कुछ राज्यों की राजधानियां छूट गईं। बाद में सभी राज्यों की राजधानियों को शामिल किया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button