देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
कल PM Modi वाराणसी के वॉरियर्स से करेंगे बातचीत, जानेंगे उनका अनुभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों वॉरियर्स बातचीत करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए वहां के वॉरियर्स से वार्ता करेंगे. इस बातचीत में कोरोना टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने वाले लाभार्थी अपना अनुभव साझा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से यह बातचीत वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों अन्य हितधारकों के साथ निरंतर संवाद चर्चा के बाद लगातार दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए है.