एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 22 खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) रायपुर : गुपचुप ठेला संचालक मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर : शुक्रवारी बाजार के पास ठेला लगाने की बात पर तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
2) रायपुर: चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रायपुर : पंडरी पुलिस ने चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली की लोधीपारा ओव्हरब्रीज के पास तीन युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहे है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी जुनेद आलम अंसारी पिता स्व. बदरूद्दीन 21 वर्ष निवासी तरूण नगर, शेख आबिद पिता शेख साबिद 22 वर्ष निवासी सुंदरीपारा मोवा व कासीम अली पिता आबीद अली 26 वर्ष निवासी अमन नगर पंडरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
3) रायपुर : युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : सीमानगर तेलीबांधा में एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बीजू यादव पिता रामनारायणा यादव 26 वर्ष सीमा नगर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठा था तभी आरोपी सीपति मोंगरराज के प्रार्थी के पास आया और बिना कारण प्रार्थी से गाली-गलौज कर लकड़ी के बत्ता से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
4) रायपुर ; ग्राऊण्ड के पास खड़ी सायकल पार
रायपुर : शैलेन्द्र नगर स्थित दुर्गा पुजा ग्राऊण्ड के पास खड़ी सायकल को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईमरान पासा पिता फजल हुसैन पासा 41 वर्ष एम आई जी 27 शैलेंद्र नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अपनी टाटा गोल्ड सायकल को शैलेन्द्र नगर स्थित दुर्गा पुजा ग्राऊण्ड के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए सायकल की कीमत करीब 6 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
5) रायपुर : केरोसिन तस्करी मामले में एक गिरफ्तार
रायपुर : केरोसिन तस्करी करने के मामले में नेवरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नेवरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 जुलाई 2017 को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बेमता गोठान के पास एक 407 मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 जी 5094 लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा तो मेटाडोर में 6 ड्रम रखा था। जिसमें ड्रमों को चेक करने पर पुलिस को 200 लीटर मिट्टी तेल व 100 लीटर काला तरल पदार्थ भरा मिला। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता किया। तो वाहन मालिक ने बताया कि उसकी वाहन आरोपी संतू सिवारे पिता मानसिंग सिवारे 46 वर्ष चलाता है। आरोपी मूलत: ग्राम घटियाकला थाना बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह बेद्री रोड उरला में किराए से रहता है। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
6) रायगढ़ ; दूसरे के मतदाता व राशनकार्ड से ऑटो फाइनेंस करने वाला युवक गिरफ्तार
रायगढ़ : नावापारा किसान राईस मील के पीछे रहने वाले खेमराज साहू ने उसके मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड के जरिये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिन्द्रा फायनेंशियल सर्विस लिमिटेड जगतपुर रायगढ से ऑटो फायनेंस कराये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी जिसपर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर राशन कार्ड में भी किसी अज्ञात व्यक्ति का फोटो लगा है नाम और पता इसके परिवार का है । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मंजे धारा 419,420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जिसमें अज्ञात आरोपी की पहचान सुशील कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय गंगाधर देवांगन 32 साल निवासी स्टेडियम के पीछे चक्रधर नगर के रूप में हुयी जिसको हिरासत में लेकर उसके पेश करने पर ऋण बंधक वाहन ऑटो क्र. ष्टत्र 13 यूबी 3786 जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
7) रायगढ़ : सिंघानिया ट्रेडर्स में चोरो ने बोला धावा 50 हजार के मॉल पर किया हाथसाफ
रायगढ़ : लाल टंकी स्थित सिंघानिया ट्रेडर्स में अज्ञात चोर 50 हजार की चोरी कर रफूचक्कर हो गया जिसकी रिपोर्ट ध्रुव सिंघानिया ने सिटी कोतवाली में दर्ज करायी है 14 फऱवरी की शाम करीब 7/30 बजे ध्रुव दुकान का ताला बंद करके गल्ला में 2000 एवं 500 रूपये का तथा 20 रू.के नये नोट तथा चिल्लहर सिक्का जुमला करीबन 40 हजार रू. रखकर घर चला गया था । कल सुबह 11बजे वह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के पीछे का दरवाजा का चौखट टुटा हुआ था तथा गल्ला जिसमें नगदी करीब 40 हजार रू. एवं दुकान के 4 – 5 पंखे तथा 2 – 3 आयरन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोर ने दुकान में घुसने के लिए बगल की दुकान कृष्णा कुलर के पास रखे सीढी का इस्तेमाल करके सिंघानिया ट्रेडर्स में रखे राड़ तथा फावड़ा से दरवाजा को तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर चोरी की। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
8) बिलासपुर : आईजी की मौजूदगी में आग के हवाले किया गया 1 हजार किलो गांजा
बिलासपुर : जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए गांजा को आई जी दिपांशु काबरा के निर्देश पर नष्टीकरण का किया गया। इस दौरान खुद दिपांशु काबरा सिरगिट्टी थाने पहुंचकर कार्यवाई का जायजा लिया। नष्टीकरण में लगभग 1 हजार किलो गांजे को आग के हवाले किया गया। बता दें कि सिरगिट्टी थाने में हुई इस कार्यवाही में शहर के आस-पास के थाने में पकड़ा गया गांजा शामिल था। इसके अलावा आईजी के निर्देश पर थानों में अनावश्यक रूप से जगह घेरने वाले जब्त गाडिय़ों को भी सिरगिट्टी थाने में शिफ्ट किया गया है।
9) रायगढ़ : कृष्णाबिहार के सुने मकान में हुई लाखों की चोरी
रायगढ़ : कृष्णा विहार कालोनी में व्यवसायी के सुने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर लाखो रूपये के जेवरात व् नगदी ले उड़े जिसकी रिपोर्ट व्यवसायी मयंक अग्रवाल ने कोतरा रोड थाने में दर्ज करायी हे मयंक का कृष्णा बिहार कालोनी में मकान नं0 219/220 है जिसको बन्द कर वे परिवार सहित बाहर 12 फऱवरी से घूमने गए हुए थे कल सुबह मयंक अग्रवाल को उसके पडोसी श्रीमती रानी अग्रवाल पति रितेश अग्रवाल ने मोबाईल में फोन कर बताया कि इनका घर कल से खुला पड़ा है तो देखा कि घर की अलमारी में रखे नगदी और इसकी मां, पत्नि व बेटी के हीरे व सोने के अभूषण व चांदी के सिक्के घर में रखे लेपटाप बैग नीले रंग के जिसमें एक पेन ड्राइव एवं कुछ दस्तावेज को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । जिनसे कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले पुलिस डॉग को भी घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया घटनास्थल के पास तथा आने-जाने वाले मार्गों में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे की फुटेज चेक करते हुए जेल से जमानत आदि पर रिहा हुए बदमाशों की जांच के साथ साथ मैन्युवल इंट के आधार पर पतासाजी एवं संदिग्धों की धरपकड़ की
10 ) रायगढ़ : देह व्यापार में संलिप्त 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार
रायगढ, ; बीती रात 1 बजे लालटंकी एरिया में एक मकान पर दबिश देकर चार लोगों को आपत्ती जनक अवस्था में पकडा़ हैं जिसमे दो महिलाये हैं इन पर पीटा एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं मामले का पुरा खुलासा पुलिस व्दारा थोडी़ देर मे किया जायेगा ।शहर के अंदर पाश एरिया में देह व्यापार का पकडा़ गया यह पहला मामला हैं जिसकी तफतीश जारी हैं ।
11) कोरिया : तेंदुआ का खाल तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
कोरिया : कोरिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में पहली बार तेंदुआ का खाल तस्कर पुलिस गिरफ्त में सपड़ाया है, जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में 2 तेंदुए की खाल सहित एक आरोपी को गिरिफ्तार किया है।
दो नग तेंदुआ का खाल कीमती पांच लाख (500000) रू. बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना सोनहत में धारा 9,39(ख) वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 के तहत कार्यवाही की गई है।
12) भिलाई : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई : भिालाई शहर के ज्ञानदास निवासी परियापारा जुनवानी के द्वारा 1984 में शासकीय भूमि पर कब्जा कर निवास कर रहा था इस भूमि को नगर निगम के द्वारा पटटे पर दिया गया था। कुछ दिन रहने के उपरांत मकान की दीवार ढह जाने से जमीन की देखरेख के लिये ज्ञानदास ने अपने परिचय के ललन सिंह को दिया था। इस जमीन पर सूर्य नारायण पांडेय निवासी कोहका के द्वारा 1999 में नगर निगम कार्यालय से ज्ञानदास पिता श्याम रतन जोशी निवासी जुनवानी के नाम से आवेदन कर भवन अनुज्ञा प्राप्त कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया आरोपी के विरूद्ध फर्जी तरीके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर ज्ञानदास जोशी के जमीन पर कब्जा करना पाये जाने पर आरोपी सूर्यनारायण पांडेय पिता चंद्रशेखर पांडेय उम्र 44 वर्ष निवासी बसरा परिसर जुनवानी भिलाई को गिरफ्तार किया गया।
13) कोरबा ; ईनाम जीतने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी
कोरबा : उरगा क्षेत्र में एक युवती को ईनाम जीतने का झांसा देकर उससे एक लाख 10 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता द्वारा मामले की रिपोर्ट उरगा थाना में दर्ज करा दी गई है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम जूनवानी में कु. नेहा महंत पिता मनमोहन दास महंत निवास करती है। गत 9 नवंबर 2017 को उसके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक 7697550392 धारक ने फोन कर जानकारी दी कि उसने ईनाम जीता है। ईनाम पाने के लिए उसे निर्धारित रकम संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा कराना होगा। जिसके झांसे में आकर युवती ने 1 लाख 10 हजार रुपए संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा करा दिए। मामले में पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
14) कोरबा: सबमर्सिबल पंप की चोरी
कोरबा : स्कूल में लगे टुल्लू पंप की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। मामले में स्कूल के कर्मचारी द्वारा कटघोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह में रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। बीती रात आज्ञात चोरों ने स्कूल में धावा बोलकर 10 हजार रुपए कीमती पंप की चोरी कर ली है। मामले में स्कूल स्टाफ निहारिका कांशीनगर निवासी अक्षय कुमार दुबे पिता गिरिश दुबे 25 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध कायम कर अज्ञात चोर की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
15) कोरबा : शराब के नशे में शासकीय कार्य में डाला व्यवधान
कोरबा : बालको थाना अंतर्गत रिस्दा चौक में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर शासकीय कार्य में बाधा डाला जा रहा था। मामले में संजय नायक पिता उदय नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने व्यवधान डालने वाले सतीश कुमार अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/18 धारा 36 च, 2 आबकारी एक्ट एवं 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
16) कोरबा: लापरवाह चालक पर जुर्म दर्ज
कोरबा : पाली थाना अंतर्गत गांधी चौक के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एस-5710 के चालक विरेन्द्र पाल ने मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ी कर दी थी। जिससे आवागमन बाधित हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग यातायात बहाल कराया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक विरेन्द्र पाल के खिलाफ धारा 283 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
17) कोरबा : अधेड़ की पिटाई
कोरबा : सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला रोड निवासी किरण यादव पिता हीरालाल यादव 42 वर्ष की राहुल दास पिता गोविंद दास ने जमकर पिटाई कर दी है। मारपीट में किरण यादव को गंभीर चोट आई है। मारपीट का कारण आपसी विवाद को बताया जा रहा है। आरोपी राहुल दास के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
18) कोरबा : दो पक्षों में मारपीट, बलवा का मामला दर्ज
कोरबा : मड़वारानी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उभयपक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ बलवा का मामला पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत घाटाद्वारी निवासी रामकिशन पटेल पिता रत्थूराम पटेल 27 वर्ष एवं मड़वारानी निवासी आनंद कुमार पटेल पिता अहिबरन पटेल 27 वर्ष के बीच विवाद चला आ रहा था। विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। मामले में आनंद कुमार पटेल एवं रामकिशन पटेल की शिकायत पर दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
19) कोरबा : शराबी व विक्रेता पकड़ाए
कोरबा : पाली पुलिस ने ग्राम कटहीपारा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले पूरन सिंह धनुहार पिता मंगल सिंह धनुहार 50 वर्ष को तीन लीटर महुआ शराब एवं 60 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। इसी तरह बालको पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे भुनेश्वर कुर्रे पिता गुहाराम कुर्रे 41 वर्ष को पकड़ा है। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
20) कोरबा : बिना अनुमति बजाया डीजे, हुई कार्रवाई
कोरबा : सीएसईबी चौकी अंतर्गत विश्राम रेजेंसी होटल टीपी नगर में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिस पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने डीजे संचालक नितेश कर्ष पिता बंशीलाल कर्ष 19 वर्ष पर धारा 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस खास सख्ती बरत रही है। वैसे भी विद्यार्थियों की परीक्षाएं नजदीक है। जिसे देखते हुए कोलाहल अधिनियम का पालन नहीं करने वालों पर और भी सख्ती बरते जाने की संभावना है।
21) कोरबा: लापरवाह चालकों से वसूला गया जुर्माना
कोरबा : यातायात पुलिस द्वारा लापरवाह चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसे लेकर यातायात निरीक्षक एसएस पटेल के नेतृत्व में सडक़ किनारे बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। शनिवार को भी टीपी नगर क्षेत्र से लेकर पावर हाऊस रोड तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक के बाहर बेतरतीब खड़ी वाहनों को लॉक लगाने के साथ क्रेन से उठाने की कार्रवाई की गई। नो एंट्री में वाहन खड़ी करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सीएसईबी चौक पर भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
22) कोरबा : कोयला जलाने, अवैध शराब बिक्री एवं बेतरतीब पार्किंग पर पुलिस सख्त
कोरबा : जिले के होटल-ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री व शराबियों को बैठाकर शराब पिलाने की शिकायतें मिलती रहती है। इसके अलावा चोरी का कोयला होटलों में खपाने के अलावा होटल के बाहर खड़े बेतरतीब भारी वाहनों के कारण जाम व हादसे की संभावना पैदा होती है। जिस पर जिला पुलिस महकमा सख्त हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने जिले भर के होटल-ढाबा संचालकों की बैठक लेकर ऐसा करने वालों को सख्त हिदायत दी है।
बैठक में उन्होंने संचालकों को साफ हिदायत दी है कि अगर चेतावनी के बाद भी नियम विरूद्ध कार्यों का संचालन जारी रहा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संचालकों ने भी उक्त कृत्यों को न करने की बात दोहराई है। बैठक में एएसपी के अलावा सीएसपी एसएस पैकरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।