Crime

एक-एक खबर क्यों पढ़ें ?, एक ही जगह पढ़ लीजिए छग की क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे ! (30 दिसंबर)

1. जगदलपुर – नक्सली सुरक्षाबलों को देख भाग खड़े हुए

जगदलपुर, किरंदुल और बचेली थाना से तीन दिन पहले निकली ज्वाइंट फोर्स पीडिय़ा पहाड़ी पर पहुंची तो वहां कैंप कर रहे नक्सली भाग खड़े हुए। सुरक्षाबलों ने कैंप से दैनिक उपयोग की सामग्रियों के साथ नक्सल साहित्य मिले हैं। फोर्स ने टेंट सहित सामग्रियों को मौके पर जला दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों का दस्ता मुख्यालय नहीं लौटी है। जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी किरंदुल और बचेली से बुधवार को सर्चिंग के लिए बीजापुर से लगे सरहदी इलाके में निकली थी। दो दिन के बाद शुक्रवार को टीम जब पीडिय़ा पहाड़ी में थी तभी वहां नक्सली टेंट नजर आया। जब घेराबंदी करते मौके तक पहुंचे तो वहां से नक्सली फरार हो चुके थे। सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान दोनों ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई। मौके पर फोर्स को नक्सल साहित्य सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बर्तन आदि मिले हैं जिन्हें मौके पर ही जला दिया गया गया। अधिकारी बता रहे हैं कि टीम अभी जंगल में ही मौजूद है। कैंप ध्वस्त करने की पुष्टि करते नक्सल आपरेशन एएसपी जीएन बघेल ने कहा कि टीम के वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

2. कोण्डागांव नक्सली कैम्प से भारी मात्रा में जप्त किये गये बम बनाने के पटाखे

कोण्डागांव, जिला पुलिस को एक के बाद एक लगातार सफलताएं मिल रही हैं। इस बार पुलिस ने गश्त के दौरान नक्सल कैंप को ध्वस्त कर मौके से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली इन पटाखों का इस्तेमाल नक्सलियों को पुलिस के आने की सूचना देने के लिए करते थे। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि संयुक्त दल मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ेली कैप से नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। जवान जंगल में नक्सलियों के कैंप तक पहुंचे तो नक्सली मौके से भाग निकले लेकिन नक्सलियों द्वारा छुपाया गया 50 पैकेट टाइगर बम सीरिज और भारी मात्रा में खाली खोखा जब्त कर लिया है।
 

3. बिलासपुरझुलसी युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
बिलासपुर,  इलाहाबाद में मजदूरी करने गई महिला आग की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गई थी। झुलसी महिला को परिजनों ने इलाहाबाद से लाकर सिम्स में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। सिम्स में उपचार के दौरान झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजन सिम्स नहीं पहुंचे थे। सिम्स चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हा थाना क्षेत्र के कोहरौदा निवासी मनीषा चतुर्वेदी पति सुरेंद्र 21 वर्ष मजदूरी के लिए इलाहाबाद गई थी। महिला को परिजनों ने बीते मंगलवार कोगंभीर रुप से झुलसी अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया था। सिम्स में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला इलाहाबाद में खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर गंभीर झुलस गई थी। पुलिस मृतका के मायके वालों को सूचना देकर उनके आने का इंतजार कर रही है।
 

4. बिलासपुर – युवक की जली हुई लाश मिली, मामला दर्ज
बिलासपुर, ट्रेलर के केबिन में युवक की जली लाश मिलने के बाद बालोद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सिम्स लेकर आई है। शव के अंगूठी से मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस मृतक की पहचान के लिये डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी है।
जांजगीर क्षेत्र के बलौदा थानाअंतर्गत सुल्तान नार में सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर के केबिन से धुंआ निकलते देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना बलौदा पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंचाी बलौदा पुलिस ने किसी तरह आग को बुझाया। आग बुझाने के बाद ट्रेलर के केबिन से युवक की लाश मिली थी। शव के बुरी तरह झुलसने से बलौदा स्वास्थ केंद्र में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। बलौदा पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिये सिम्स ले आई। सूचना पर टक में हेल्पर का काम करने वाले युवक के परिजनों ने सिम्स पहुंचकर मृतक की पहचान दीपक बंजारे के रुप में की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

5. कोरबा लापरवाह वाहन चालकों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
कोरबा,  लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई पूरे साल जारी रही। इस वर्ष के दौरान 29 दिसंबर तक यातायात पुलिस ने 17199 प्रकरण में 51 लाख 28 हजार 378 रुपए जुर्माना वसूला है। इस लिहाज से यातायात पुलिस ने औसतन प्रतिदिन 47 से 48 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। जबकि गत वर्ष में यह आंकड़ा 16 हजार 886 प्रकरण में 40 लाख 44 हजार 800 रुपए समन शुल्क था। इस लिहाज से यातायात पुलिस ने वर्ष 2017 में 313 अधिक प्रकरण दर्ज कर 10 लाख 83 हजार 578 रुपए अधिक जुर्माना वसूला है।

6. कोरबाफंदे पर लटकी मिली सहायक अभियंता की लाश

कोरबा, जमनीपाली क्षेत्र में एचटीपीएस दर्री के सहायक अभियंता की लाश फांसी के फंदे पर झुलती हुई बरामद की गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की सूचना पर दर्री पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली एनटीपीसी टाउनशीप में निवासरत विनोद पाटिल एचटीपीएस दर्री संयंत्र में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी एनटीपीसी में सेवारत है। आज सुबह परिजनों ने विनोद पाटिल का शव फंदे से लटका हुआ देखा। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे आत्महत्या में किसी का कोई दोष नहीं। मैं शराब के नशे में हूं। मामले की सूचना पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
 

7. कोरबा पांच लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
कोरबा, कटघोरा, पाली क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने वाले 5 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नानबांका कटघोरा के समीप घटित हुई। सूदन सिंह पिता धन सिंह 35 वर्ष नानबांका के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और सूदन सिंह को हिरासत में ले लिया। इसी तरह ग्राम कटेलीपारा बतरा के पास हंगामा कर रहे सहोरी जगत पिता बाबूलाल 43 वर्ष, रवि कुमार राज पिता अयोध्या सिंह 47 वर्ष, रामनारायण पिता शांति लाल व राजाराम अहीर पिता रामाधार 32 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। चारों युवक शराब पीकर हंगामा करते हुए क्षेत्र में अशांति फैला रहे थे।
 

8. कोरबा मारपीट के अलग-अलग मामलों में जुर्म दर्ज
कोरबा, सीएसईबी, बालको क्षेत्र में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी। पहली घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत ढोढ़ीपारा शासकीय अस्पताल के समीप घटित हुई। कोहडिय़ा में प्रकाश शर्मा पिता ध्रुव शर्मा 14 वर्ष निवास करता है। पैसे की लेन-देन को लेकर रामकृष्ण पटेल व एक अन्य ने मिलकर प्रकाश की पिटाई कर दी।
दूसरी घटना बालको थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोढ़ी में घटित हुई। यहां पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस इस मामले में उभयपक्ष की रिपोर्ट के आधार पर काऊंटर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ग्राम गोढ़ी में शिवराज सिंह कुर्रे पिता राजेन्द्र कुमार 24 वर्ष का विवाद दुबे चंद डहरिया  व एक अन्य के साथ चला आ रहा था। वहीं रहने वाला अनुपम सिंह पिता अखिल सिंह डहरिया 26 वर्ष का भी विवाद उसी गांव में रहने वाले शिवराज सिंह कुर्रे पिता राजेन्द्र कुमार व दो अन्य के साथ चला आ रहा था। कल पुरानी रंजिश को लेकर पुन: विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देख एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी।

9. कोरबाकिशोरी का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा, दर्री क्षेत्र से किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने अपहरण, अनाचार एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत ग्राम रिंगनिया निवासी सुनील कुमार लकड़ा पिता लालजी लकड़ा 21 वर्ष कुछ माह पूर्व दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली निवासी डीपी साहू के मकान में किराए में रह रहा था। यहां रहकर वह काम कर रहा था। इसी दौरान जमनीपाली में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी को उसने प्रेमजाल में फांस लिया। विगत 19 अक्टूबर को शादी का झांसा देकर सुनील कुमार किशोरी को भगा ले गया था। परिजनों ने किशोरी की गुमशुदगी की सूचना दर्री थाना में दर्ज कराई थी। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी जमनीपाली गेट के पास किशोरी के साथ खड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे धर दबोचा।
 

10. रायपुर21 हजार की सट्टा-पट्टी के साथ 6 गिरफ्तार
रायपुर, पंडरी थाना पुलिस ने बीती रात मोवा ओवरब्रिज के नीचे खड़े होकर खुलेआम सट्टा-पट्टी लिख रहे आधा दर्जन आरोपियों को धरदबोचा।
पंडरी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि निरीक्षक केआर सिन्हा को मुखबीर से सूचना मिली कि ओवा ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग खुलेआम सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर श्री सिन्हा ने अपने स्टाफ के साथ मोवा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास दबिश दी। यहां आरोपी फिरोज अली 26 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी सड्डू, सतीश बंजारे 20 वर्ष निवासी कांपा पंडरी, सोहन देवांगन 20 वर्ष निवासी कांपा पंडरी, जाकिर हुसैन 19 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी विधानसभा, कामता प्रसाद चक्रधारी 45 वर्ष निवासी प्रगति नगर मोवा पंडरी, मनोज बालसोर 38 वर्ष निवासी गांधी नगर पंडरी को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 20 हजार 740 रूपए व सट्टा-पट्टी जब्त किया गया।
11. भिलाईगांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
भिलाई , पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो के विके्रताओं एवं तस्करो के विरूद्व अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज  मुखबीर से सूचना मिली की श्रीकांत स्वामी उर्फ नानू नाम का व्यक्ति जामुल क्षेत्र के पास गांजा बेच रहा है कि  सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर धेराबंदी कर उक्त आरोपी को गांजा ब्रिकी करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से करीब 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मोैके पर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी के विरूद्ध जामुल थाना पुलिस ने . 630/2017 धारा 20 (ए)  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नांलदा स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी श्रीकांत स्वामी उर्फ  नानू पिता विजय स्वामी उम्र 21 साल कुरूद लकड़ी टाल के पास रहता था।
 

12. पत्थलगांवदो सट्टेबाज को सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार
पत्थलगांव ,  उड़ीसा से आकर पत्थलगांव में सट्टा खिलाने वाले श्यामनत प्रसाद महतो एवं सुरेन्द्र विधाना को सट्टा खिलाते हुए  8695 रुपये नगद मोबाइल एवं सट्टा सामग्री सहित 13 जुआ एक्ट के तहत सब्जी मंडी से किया गिरफ्तार बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक खुलेआम यहा मोबाइल के जरिये सट्टा खिला रहे थे।
 

13. महासमुंद मोबाइल में युवती से छेड़छाड़ युवक पर मामला दर्ज
महासमुंद, बागबाहरा फुलवारी पारा के अबुद्दीन पिता सलाउद्दीन (22) ने एक युवती से मोबाइल में अश्लील गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ किया। प्रार्थी की सूचना पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने 107-16 तथा 151 मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

14. रायगढ़दोस्त को छोडऩे जाने में जान गवाने वाले पर 304 का मामला हुआ दर्ज
रायगढ़ , दोस्त को मोटर सायकल से छोडऩे जाने में अपनी जान गवाने वाले प्रदीप चन्द्रा पर पुलिस ने 304 का मामला दर्ज कर दिया हे चुकी जिस मोटर सायकल से भिड़त हुयी थी उसके चालक की भी पिछले दिनों मौत हो गयी इस तरह इस हादसे में अब दो लोगो की मृत्यु हो गयी घटना 26नवंबर की सुबह 7:30 बजे की हे सुवताल का प्रदीप चंद्रा मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक ष्टत्र-11 ्रश्व-3284 से सारंगढ विजय बंजारे को छोडऩे हेतू श्रीकांत जांगड़े को साथ लेकर आ रहा था कि ग्राम कोतरी तालाब के पास मेन रोड पर सामने से आ रही पैशन प्रो मोटर सायकल क्र. ष्टत्र-13श्व-1898 का चालक राजा बंजारे ग्वालिनडीह सारंगढ़ ठोंकर मार दिया जिससे दोनों मोटर सायकल में बैठे व्यक्तियों को चोट आयी थी। दुर्घटना के आहत प्रदीप चंद्रा, विजय बंजारे एवं श्रीकांत जांगड़े को सारंगढ अस्पताल ईलाज हेतु लाया गया तथा आहत राजा बंजारे को ईलाज के लिये उसके परिजन बालाजी हास्पीटल रायपुर में भर्ती कराये थे ।प्रदीप चंद्रा का सारगढ़ अस्पताल में निधन हो गया,था  जिसमें थाना सारंगढ़ में धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच उपरांत चालक राजा बंजारे के विरूद्ध धारा 279,337,304 ए भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इधर दुर्घटना में घायल राजा बंजारे की भी 2दिसंबर को बालाजी हास्पीटल रायपुर में मौत हो गयी 

15. रायगढ़सडक़ पर खड़ी डम्फर अकस्मात घर में जा घुसी दबने से महिला की मौत
रायगढ़ , एक डम्फर  घर में जा घुसा जिसमें दबने से एक महिला की मृत्यु हो गई यह हादसा दोपहर 1.30 बजे हुआ सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभय सिंह बैस स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे ।कल दोपहर 1.15 बजे श्रीमती वृन्दादेवी घर दुकान के सामने बैठी थी की डम्फर क्रं. ष्टत्र 04 त्र 1013 का चालक रोड में डम्फर को चालु हालत में खडी कर कहीं चला गया अचानक डम्फर रोड से उतर कर घर मकान में घुस गयी  जिससे डम्फर के नीचे दबने से वृंदा की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर डम्फर के चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
 

16. कोरबा प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद
कोरबा, नगर निगम के दर्री जोन में शुक्रवार को आठ दुकानों में जांच कर 30 किलो 500 ग्राम कैरीबैग बरामद किया गया। निगम के सहायक अभियंता एच आर बघेल, उपयंत्री वायके जोगी, अनिल कुमार राम, स्वच्छता निरीक्षक सतानंद द्विवेदी ने जैलगांव चौक से एनटीपीसी गेट तक जांच की। इस दौरान न्यू मधु स्वीट, श्याम डेयरी, साव जनरल स्टोर, सिंघानिया जनरल स्टोर समेत अन्य दुकानों में कैरी बैग बरामद किया गया। निगम के अधिकारियों ने दुकान संचालकों को कहा कि प्रतिबंधित कैरी बैग का उपयोग न करें। आगे कार्रवाई की जाएगी।
 

17. रायपुरयुवक पर नुकीली चीज से हमला
रायपुर, नंदी चौक सब्जी बाजार के पास एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोवर्धन ढीमर पिता जेठूराम ढीमर 36 वर्ष ढीमरपारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी नंदी चौक के तरफ घुमने निकला था तभी आरोपी सन्नी ढीमर प्रार्थी के पास आया और तुम मेरे बहन को फोन लेकर दिए हो कहते हुए गाली-गलौज कर नुकीली चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।

रायपुर – लाठी-रॉड से पीटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

18. रायपुर, अभनपुर देवारपारा में कल रात 7 लोग एक राय होकर लॉठी-रॉड लेकर पुरानी रंजिश के चलते निगरानी बदमाश से मारपीट किए। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की आंबेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अभनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विदेशी देवार पिता जनादी देवार 30 वर्ष देवारपारा अभनपुर का रहने वाला था। मृतक अभनपुर थाना का नामजद हिस्ट्रीशीटर था। बताया जाता है कि गत 14 दिसंबर को विदेशी देवार का भाई राजेन्द्र देवार ने राखी थाना में शिकायत किया था कि नवागांव में आरोपी सतकुमार देवार, ज्वाला देवार, राजेश धीवर व विरेन्द्र देवार ने उसके साथ मारपीट किया है। वारदात उस वक्त हुई आरोपी अपने अन्य साथी विरेन्द्र देवार, राजेश धीवर, ज्वाला देवार और एक नाबालिग आरोपी के साथ लाठी-डंडा व रॉड से लैस होकर कल रात करीब साढ़े 7 बजे राजेन्द्र देवार के घर पहुंचे और जबरन घर में प्रवेश कर विदेशी देवार, विदेशी के पिता जनादी देवार और मां त्रिलोचना देवार व भाई राजहंस देवार से मारपीट किए। मारपीट होने की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस को देखकर आरोपीगण वहां से भाग निकले। पुलिस के टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान विदेशी देवार की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी सतकुमार देवार, शिवा देवार, गंगवा देवार, विरेन्द्र देवार व राजेश धीवर को धारा 147,148, 149,452,294,506,323,302 के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी ज्वाला देवार व नाबालिग की तलाश जारी है।

19. रायपुर: दो लावारिस बैग में मिला 14 किलो गांजा

रायपुर, देवेन्द्र नगर पुलिस को पंडरी बस स्टेण्ड में चेकिंग के दौरान दो लावारिस बैग मिला। जिसको तलाशी करने पर दोनों बैग के अंदर से कुल 14 किलो गांजा मिला है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के सुबह पुलिस को सूचना मिली की पंडरी बस स्टेण्ड में एक व्यक्ति के पास अवैध रूप से गांजा है। जिस पर पुलिस के टीम ने पंडरी बस स्टेण्ड में बसों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को मिनी माता गार्डन के पास दो बैग लावारिस हालत में मिले। पुलिस ने दोनों बैगों को खोलकर तलाशी की तो एक बैग में 10 किलो व दूसरे बैग में 4 किलो गांजा मिला। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button