
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर राज्यभर के चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के महान चिकित्सक और राजनेता डॉ विधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डॉक्टर बेहद कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। वे सुदूर ग्रामीण इलाकों, घने जंगलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों ने जो कार्य किया, वह अविस्मरणीय है और उसे शब्दों में बयान करना कठिन है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों की मेहनत और सेवा भावना के कारण आज राज्य चिकित्सा के क्षेत्र में एक पहचान बना चुका है। उन्होंने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा से जुड़े सहायक कर्मचारियों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा करते रहेंगे।
राज्य सरकार चिकित्सकों के योगदान को सम्मानपूर्वक देखती है और उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।