सुकमा : नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, 6 घायल, 1 ग्रामीण की मौत, दर्जन भर वाहन जलाए
सुकमा ; छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 2 आरक्षक शहीद हो गए, वहीं 6 जवान जख्मी हो गए हैं। नक्सलियों ने 12 वाहनें जलायी हैं और सडक़ निर्माण में कार्यरत एक मुंशी अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भेज्जी थाना के चिंतागुफा-इंजरम मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है, जहां नक्सलियों ने धावा बोलकर आतंक मचाते हुए सडक़ निर्माण में संलग्र 12 वाहनों का डीजल टेंक फोडक़र उन्हें आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद ठेकेदार के मुंशी अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात की सूचना मिलते ही भेज्जी थाने से डीआरजी, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन का संयुक्त बल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ था,जिसकी ग्राम एलमागुड़म के समीप घात लगाए नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मडक़म हंदा एवं मुकेश कड़ती मौके पर ही शहीद हो गए जबकि छह अन्य जवान सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम, रूप सिंह पोयाम एवं सोढ़ी बच्चा घायल हो गए हैं।
2 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज पी ने बताया कि घायल जवानों को भेज्जी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्चिंग तेज कर दी गयी है। सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने के प्रमाण मिले हैं।