चुनावी चौपालदेश
अयोध्या विवाद पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा-राम मंदिर मुद्दा नहीं लोकसभा चुनाव के लिए , 2019 चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लोगों की आम समस्याएं बड़ा मुद्दा है

- लोकसभा चुनाव 2019 में जिस राम मंदिरको बीजेपी के लिए बड़ा मुद्दा माना जा रहा है, उसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिरे से नकार दिया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों से पहली बार राम मंदिर के मुद्दे पर बात की. राहुल के मुताबिक राम मंदिर लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ‘2019 चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लोगों की आम समस्याएं बड़ा मुद्दा है, राम मंदिर हमारे एजेंडे में नहीं है.’
- आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर की सुनवाई हुई, जिसकी अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की बेंच का गठन 10 जनवरी को किया जाएगा.
राहुल ने राफेल डील मुद्दे को फिर उठाया
वैसे भले ही राहुल गांधी ने राम मंदिर को बड़ा मुद्दा मानने से इनकार कर दिया है लेकिन वो राफेल डील मुद्दे को बरकरार रखने के मूड में दिख रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में अपने सवाल दोहराए और मोदी सरकार पर भी हमला किया. राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर गाली देने का आरोप भी लगा दिया. राहुल गांधी ने कहा, ‘अरुण जेटली ने लंबा भाषण दिया, मुझे गाली दी लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया.’